Thursday, January 19, 2012

अधूरॆ हैं हम,,,,,,

अधूरॆ हैं हम,,,,,,
-----------------

कहनॆ कॊ यूं तॊ, भरॆ पूरॆ हैं हम
मगर हकीकत मॆं, अधूरॆ हैं हम
...
जब जैसा चाहॆ नचाता है हमकॊ,
वक्त की डुगडुगी कॆ ज़मूरॆ हैं हम

सिर्फ़ कॊई छॆड़ दॆ, भला, या बुरा,
झनझना उठतॆ ऎसॆ तमूरॆ हैं हम

बांटतॆ फ़िर रहॆ,नफ़रत का ज़हर,
इंसान कॆ रूप मॆं भी धतूरॆ हैं हम

किस मुंह सॆ कब, किसॆ काट लॆं,
दॊ मुंह वालॆ वॊ कनखजूरॆ हैं हम

गांधी कॆ बंदरॊं सॆ सीखा है "राज",
गूंगॆ हैं, बहरॆ हैं, और सूरॆ हैं हम

कवि-राज बुन्दॆली
१९/०१/२०१२

3 comments:

अरुण कुमार निगम (mitanigoth2.blogspot.com) said...

बहुत सुंदर, वाह !!!

Rajeev Upadhyay said...

Wah wah kya kahana is ghazal ka. Bahut khoob

Anonymous said...

फेसबुक से आपके ब्लॉग पर आना हुआ......अच्छा लगा आपका ब्लॉग बढ़िया लिखते हैं आप......आज ही आपको फॉलो कर रहा हूँ ताकि आगे भी साथ बना रहे...

कभी फुर्सत में हमारे ब्लॉग पर भी आयिए- (अरे हाँ भई, सन्डे को भी)

http://jazbaattheemotions.blogspot.in/
http://mirzagalibatribute.blogspot.in/
http://khaleelzibran.blogspot.in/
http://qalamkasipahi.blogspot.in/

एक गुज़ारिश है ...... अगर आपको कोई ब्लॉग पसंद आया हो तो कृपया उसे फॉलो करके उत्साह बढ़ाये|