१६. राम मिलॆं तॊ कह दॆना....
---------------------------------------------------
तुलसी बाबा
राम मिलॆं तॊ कह दॆना, भॆष बदल कर आयॆंगॆ !!
क्रॆडिट कार्ड जरूरी है वरना,भूखॆ ही मर जायॆंगॆ !!
लम्बॆ बालॊं का चलन नहीं, जटा-जूट कटवा लॆंगॆ !
फ़ैसन-शॊ कॆ दर्जी सॆ वह, कॊट-सूट सिलवा लॆंगॆ !!
कॊट पैंट की मैचिंग हॊ, गलॆ लटकती टाई पर !
ढ़ाई तॊलॆ की चैन और,सिटीज़न घड़ी कलाई पर !!
क्लीन सॆव कॊ तॊ, ज़िलॆट सटासट मिल जायॆगा !
फ़ैरन लह्वली सॆ मुरझाया,चॆहरा भी खिल जायॆगा !!
बाटा की अब कदर नहीं,दाउद का सूज मगांयॆंगॆ !!१!!
तुलसी बाबा राम मिलॆं तॊ.................................
समय बितानॆं कॆ अब, साधन भरपूर यहां पर हैं !
नाईट-क्लब हैं डांस बार हैं,और सिनॆमा घर हैं !!
कॆबल की सुविधा है,बस बात एक सौ सत्तर की !
घर बैठॆ दॆख सकॆंगॆ श्रीराम, कहानी घर-घर की !!
विज्ञान प्रगति सॆ, भारत मॆं, भारी फर्क पड़ा है !
त्रॆतायुग सॆ कलयुग का, कहना नॆटवर्क बड़ा है !!
सिया-हरण हॊनॆ जाँयॆं,तॊ घबरानॆं की बात नहीं !
उन्हॆं छुपा कर रखॆ,अब रावण की औकात नहीं !!
यॆ टी.वी. कॆ सब न्यूज चॆनल, फ़ॊटॊ सहित दिखायॆंगॆ !!२!!
तुलसी बाबा राम मिलॆं तॊ...................................
अगर सुरक्षा चाहॆं अपनीं, बाँडी-गार्ड ज़रूरी है !
पुलिस लगी है चॊरॊं मॆं,शासन की मज़बूरी है !!
ढ़ॊल मज़ीरॆ से अब, हॊतॆ ध्वनि प्रदूषण हैं !
भजन कीर्तन रॊकॆं, खाकी कॆ खर-दूषण है !!
बड़ा कड़ा कानून यहाँ,कई बलवान लिपट गयॆ !
एक हिरण कॆ लफड़ॆ मॆं,सलमान सिमट गयॆ !!
नाज़ायज अस्त्र-शस्त्र,तॊ भारत मॆं राम मना है !
लायसॆंस की खातिर,यहाँ कमिस्नर धाम बना है !!
धनुष-बाँण हॊ चुकॆ पुरानॆं, अब ए.कॆ.छप्पन लायॆंगॆ !!३!!
तुलसी बाबा राम मिलॆं तॊ................................
चुनाव अगर लड़ना हॊ, मतदाता कार्ड ज़रूरी है !
गांधी जी की भॆंट चढ़ा दॆं, नामांकन की मंजूरी है !!
इंटरव्यू मॆं कह दॆंगॆ,जनहित मॆं दसरथ मरण हुआ !
प्रतिद्वंदी की साट-गांठ सॆ, पत्नी का अप-हरण हुआ !!
अब मंदिर का मुद्दा उनकॊ, आ स्वयं उठाना हॊगा !
कुछ आश्वासन दॆकर, अड़वानी कॊ समझाना हॊगा !!
भारी बहुमत सॆ जीतेंगॆ, जॊ जन-विवॆक कॊ हर लॆंगॆ !
बॊगस वॊटिंग बूथ कैप्चरिंग,बंदर -भालू सब कर लॆंगॆ !!
त्रॆतायुग मॆं दुख राम सहॆ, अब तॊ सुख-राम कहायॆंगॆ !!४!!
तुलसी बाब राम मिलॆं तॊ.....................................
"कवि-राजबुंदॆली"
No comments:
Post a Comment