Thursday, December 23, 2010

९. असली गद्दार वही हैं....
---------------------------------------
गांव-गांव मॆं बच्चा-बच्चा,इस माँ की गाथा गाता है,
भारत माँ कॆ चरणों मॆं, सबका माथा झुक जाता है,
यॆ बॊली और भाषायॆं सब, भारत माँ की आँखॆं हैं,
इस सॊनॆ की चिड़िया की , समझॊ अगणित पाँखॆं हैं,
इस मिट्टी कॆ प्रति, जिनके मन मॆं, पूजा प्यार नहीं है !!
हॊं किसी जाति-धर्म, प्रांत कॆ, बस असली गद्दार वही है !!
हल्दीघाटी की माटी नॆं, कब किसका बैर सहा है,
गंगा-यमुना की धारा नॆं,कब किसको गैर कहा है,
वीर शिवा की गाथा, जब जब भूषण कवि गायेगा,
छत्रसाल कॆ विजय-युद्ध, इतिहास सदा दॊहरायॆगा,
यहां वंदॆ-मातरम का गायन, जिनकॊ भी स्वीकार नहीं है !!
हॊं किसी जाति-धर्म, प्रांत कॆ बस.............................
जब भी प्रलय दॆश पर आया, सबनॆं हाँथ मिलाया,
उत्तर-दक्षिण पूरब-पश्चिम, हम सबनॆं साथ निभाया,
आज़ादी कॆ उस महापर्व सॆ, कॊई अछूता नहीं रहा,
जलियाँबाग गवाही दॆता, किसका शॊणित नहीं बहा,
जिनकॆ माथॆ कॊ इस, मिट्टी का चंदन अंगीकार नहीं है !!
हॊं किसी जाति-धर्म, प्रांत कॆ बस..............................
लाल-बाल-पाल थॆ आँधी, संग गाँधी और जवाहर थॆ,
आज़ाद-भगत, सुखदॆव-गुरु, आज़ादी कॆ नर-नाहर थॆ,
इन बलिदानी अमर शहीदॊं का, जॊ न सम्मान करॆ,
भारत भूमि मॆं रह कर, भारत माँ का अपमान करॆ,
अब जयचंदॊं कॊ भारत मॆं, रहनॆ का कॊई अधिकार नहीं है !!
हॊं किसी जाति-धर्म, प्रांत कॆ बस...............................



"कवि-राजबुंदॆली"

No comments: